young man was pulled from the jaws of death hanged how his life was saved See Video

पुलिस ने बचाई युवक की जान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में भाई ने घर में मीट बनाने से रोका तो बड़े भाई ने फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर बचाया। परिजन ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

इंद्रा ज्योती नगर टेढ़ी बगिया निवासी अजय जयपुर में मजदूरी करता था। काम बंद होने पर 22 नवंबर को अपने घर आया था। परिजन का आरोप है कि अजय जो भी रुपये कमाता है, घर में कुछ नहीं देता। शनिवार को मीट लेकर आया। घर की रसोई में बनाने लगा। छोटे भाई अतुल ने मना किया, कहा पहले सामान लाओ तब बनाना।

इस बात पर दोनों में मारपीट हाे गई। रात 10 बजे अजय कमरे में गया। रस्सी से फंदा बनाकर लटकने लगा। परिजन ने समझाने की कोशिश की तो नहीं माना। ट्रांस यमुना थाना प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद पीआरवी और चीता मोबाइल मौके पर पहुंची। उन्होंने युवक की जान बचाई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *