young man was sleeping outside house crushed by tractor death

मौत।
– फोटो : ANI

विस्तार


कासगंज के कोतवाली क्षेत्र के गांव बादामपुर में सुबह के समय घर के बाहर सड़क पर चारपाई पर सो रहे दो लोगों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

ग्राम बादामपुर निवासी  राम बहादुर उम्र  28 वर्ष  और बृजेश कुमार उम्र  25 वर्ष  निवासी सटपुरा थाना सिडपुरा दोनों गांव में सड़क पर चारपाई पर सो रहे थे। शनिवार की सुबह समय करीब 4.30 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी लेकर आ रहे चालक ने दोनों को कुचल दिया। 

हादसे में राम बहादुर  की मौके पर मौत हो गई और बृजेश  घायल हो गया। मौके से ट्रैक्टर चालक भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। शव को पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में अभी परिजन की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *