
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्रवार की रात गोवा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर कूदे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। देर रात तक जीआरपी पड़ताल में जुटी रही। दिल्ली से चलकर वास्कोडिगामा जाने वाली गाड़ी संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार की रात 10:05 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।
गाड़ी के रुकते ही अचानक 40-45 वर्षीय व्यक्ति इंजन पर कूद गया। जिससे वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और झुलसकर उसकी मौत हो गई। इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पहुंच गई। युवक के शव को इंजन से नीचे उतारा गया।
इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वह स्टेशन के ओवरब्रिज या अन्य किसी ऊपरी हिस्से से इंजन पर कूदा था और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मामले की पड़ताल की जा रही है।
