young men got irritated by sound of bike horn In Agra fight broke out in which three people injured

anuj crime
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर युवक भिड़ गए। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। दो का शांतिभंग में चालान करने के साथ छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना बरहन थाना क्षेत्र के चौकडा गांव की है।

थानाध्यक्ष बरहन उदयवीर सिंह ने बताया कि सुबह चौकडा गांव निवासी उपदेश सिंह चौहान बाइक से कहीं जा रहा था। गांव के रास्ते में खड़े अश्वनी कुमार, प्रवीन कुमार आदि को रास्ते से हटाकर बाइक निकालने के लिए उपदेश ने हार्न बजा दिया। हार्न बजाने का दुष्यंत और प्रवीन आदि ने विरोध किया। इसको लेकर पहले बाद विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। 

प्रवीन और अश्वनी आदि उपदेश के साथ मारपीट करने लगे। चीख-पुकार होने पर उपदेश के परिवारीजन ने आकर बीच बचाव कराने का प्रयास किया। इस अश्वनी और प्रवीन आदि ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इससे उपदेश चौहान और उसका भाई यतेंद्र सिंह चौहान और सर्वेश देवी पत्नी यतेंद्र सिंह को गम्भीर चोंटे आ गई। 

आरोपी ने उपदेश की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। प्रवीन और अश्वनी का शांतिभंग में चालान किया गया है। थानाध्यक्ष बरहन उदयवीर सिंह ने बताया कि यतेंद्र की तहरीर पर अश्वनी, प्रवीन सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *