{“_id”:”675facdfeb4328c7cf0177b5″,”slug”:”young-men-who-came-to-give-wedding-card-loot-with-women-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: शादी का कार्ड देने आए युवकों को समझा रिश्तेदार, फिर हुआ ऐसा कांड…उड़ गए घरवालों के होश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक शादी का कार्ड देने के बहाने घर के अंदर आ गया। इसके बाद महिला को बेसुध कर कानों से सोने के कुंडल उतार ले गया। परिजनों ने आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
पंचगई खेड़ा, ताजगंज निवासी गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि 1 दिसंबर को सुबह एक युवक उनके घर आया। उसने खुद को उनके परिवार के सदस्य मंजीत का दोस्त बताया। कहा कि अपनी शादी का कार्ड देने आया है। उन्होंने भरोसा कर घर के अंदर बैठा लिया। बातचीत करने के दौरान आरोपी ने पाउडर जैसा फेंका, जिससे वह बेसुध हो गईं।
बाद में कानों से सोने के कुंडल उतारकर फरार हो गया। होश में आने पर उन्होंने घटना के बारे में परिजन को बताया। फुटेज से जिला मथुरा के थाना फरह में गांव सोमपुरा निवासी राजेश के रूप में आरोपी की पहचान की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तलाश की जा रही है।