आगरा। रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को 1-यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, बालूगंज परिसर में किया गया। उद्घाटन एसीपी इमरान अहमद ने स्वयं निशानेबाजी कर किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से आए 120 प्रतिभागी बच्चे और 40 एनसीसी कैडेट्स अपनी निशानेबाजी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिभागी ओडिशा, नागालैंड, लखनऊ, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, प्रयागराज और उत्तराखंड सहित सात राज्यों से पहुंचे हैं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हुए निशानेबाजी को खेल के रूप में लोकप्रिय बनाना है। प्रतियोगिता में आयुष गर्ग, प्रमोद पॉल, साइमन शरीफ, राजेश कुमार, भवतेज का विशेष सहयोग है। समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *