
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
झांसी के बरुआसागर थाना इलाके में रविवार की रात छोटे भाई ने बड़े की सिर कूचकर हत्या कर दी। ग्राम निगौना खैरानिवासी सोनू (24) का अपने छोटे भाई मोनू (20) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वह झगड़ते हुए डीसी स्कूल के पास आ गए। यहां गुस्से में मोनू ने एपेक्स टाइल बड़े भाई के सिर में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद छोटा भाई मौके पर ही बैठा रहा और उसने इसकी सूचना फोन पर अपनी मां को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मां संता ने बताया कि दोनों भाई आए दिन शराब पीकर आपस में झगड़ा करते रहते थे। रविवार को उनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसकी उसे जानकारी नहीं है। दोनों दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। शुक्रवार को ही वे वापस अपने घर आए थे। दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी।
