बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में नौ दिन से लापता युवक और किशोरी के शव गांव से दूर गन्ने के खेत में पेड़ पर फंदे से लटके मिले। ग्रामीण रविवार सुबह खेतों पर पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। दोनों के गले में एक ही रस्सी से फंदा कसा हुआ था। शव बुरी तरह सड़ चुके थे। फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक किशोरी के भाई ने 28 सितंबर को गांव के ही युवक व उसके दो अन्य भाइयों के खिलाफ अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। शव मिलने के बाद मृतक युवक के भाई ने किशोरी के परिजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। गांव में युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा है।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी व युवक 27 सितंबर को लापता हो गए थे। किशोरी के भाई ने अगले दिन गांव के ही युवक और उसके दो भाइयों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। सोमवार सुबह गांव से दूर गन्ने के खेत में पेड़ पर एक ही रस्सी से चिपके हुए दोनों के शव लटके देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों की मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।