संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 12 Nov 2024 11:25 PM IST

loader

Youth and villagers came as angels, saved lives



कासगंज। मंगलवार की सुबह गहरे गड्ढे में मिट्टी की ढाय धंसकने से 9 जिंदगियां दब गईं तो आसपास काम कर रहे युवक व ग्रामीण उनके लिए देवदूत बनकर आए। पुलिस के साथ मिलकर युवक व ग्रामीणों ने 9 लोग बाहर निकाल लिए। हालांकि इनमें से 4 जिंदगियां मौत के आगे हार गईं और उन्होंने दम तोड़ दिया।

देवोत्थान एकादशी पर चूल्हे व चौके की मिट्टी से लिपाई-पुताई करने के लिए गड्ढे से मिट्टी निकालने गईं। महिलाओं के मिट्टी की ढाय में दबने का जैसे ही शोर मचा। वैसे ही गांव रामपुर व कातौर में हलचल मच गई। सभी ग्रामीण व युवक मौके की ओर भाग लिए। कुछ ग्रामीण व युवक यहां आसपास ही काम भी कर रहे थे। इन्होंने फावड़ों व हाथों से मिट्टी को हटाना शुरू कर दिया। इसी दौरान मोहनपुरा चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी युवकों की मदद करना शुरू किया। गांव मोहनपुरा के प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार ने मिट्टी हटवाने के लिए जेसीबी भी मंगवाईं। इन लोगाें ने ही निजी गाड़ियों से सभी 9 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया। जहां इनमें से तीन महिला व एक बालिका अपनी जिंदगी से हार गईं और उन्होंने दम तोड़ दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *