झांसी: सोमवार को मऊरानीपुर थाना इलाके के ग्राम सितौरा में एक युवक पर सरेराह हमला कर हत्या कर दी। भाई की तहरीर पुलिस ने पांच नामजद समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है आरोपी कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है। मृतक के परिवार ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था इसी को लेकर वह दबाव बना रहा था।
मृतक के भाई शिशुपाल ने बताया कि सोमवार को वह अपने भाई रामकिशुन (27) के साथ दीपावली की खरीददारी करने बाजार गया हुआ था। दोपहर तकरीबन 12 बजे दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दरम्मान दांव से पहले लाल पहाड़िया के पास रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और भाई रामकिशुन पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद सभी मौके से भाग गए। घटना में भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे आनन फानन सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र से लाया गया। हालत गंभीर होने पर यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसकी मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पुलिस ने श्रीधर सुमित व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गमले की पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक के भाई ने बताया कि उन लोगों ने आरोपियों पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। आरोपी कुछ समय पहले जेल से बाहर आया था। जेल से लौटने के बाद वह पीड़ित पक्ष पर राजीनामा का दबाव बना रहा था, इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। मऊरानीपुर थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया था। पोस्टमार्टम होने बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।