
थाने पहुंचे परिजन और मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना में रुपये के लेनदेन को लेकर दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी खुदादादपुर और आजमपुर सिलौटा के बीच में युवक को नग्न अवस्था में लहूलुहान हालत में कार से फेंक गए। पुलिस ने बड़े भाई राहुल की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना जसराना के गांव भैंडी निवासी ट्रक चालक विंकल (24) के रुपये अनिल यादव निवासी उजीरपुर एका पर थे। अनिल द्वारा फोन करने पर विंकल अपने भाई राहुल के साथ कुक्कू ढाबा के पास मौजूद कैंटीन पर बुधवार की शाम करीब आठ बजे गया था। लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान अनिल के साथ पहले से ही मौजूद रणजीत, विक्रम, मोहित, पुष्पेंद्र नगला नथुआ, संगीत उर्फ सुरजीत निवासी नगला मांधाती थाना एका, सुमित उर्फ काले निवासी नगला तुरसी और नीटू निवासी जोधपुर थाना एका ने विंकल को कार में खींचकर डाल लिया और वहां से ले गए।
राहुल ने अपने घर फोन कर अन्य परिजन को बुलाया। तलाश करने पर विंकल खुदादादपुर और आजमपुर सिलौटा के बीच नग्नावस्था में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। युवक की बेरहमी से पिटाई लगाई गई थी। परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली में दी, इसके साथ ही विंकल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विंकल की मौत के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रात में दबिश दी। एक आरोपी पुष्पेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग होने वालीं दो कारों को भी कब्जे में लिया है।
एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पिटाई लगने से घायल युवक की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई है। भाई की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तारी के बाद हत्या के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
