संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 04 Nov 2024 11:19 PM IST

Youth commits suicide by hanging due to dispute with wife



कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव बढौला में भाई दूज पर्व पर मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसी बात को लेकर पति ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए।

क्षेत्र के गांव बढौला निवासी नरेंद्र (26) पुत्र भीष्म पाल ने रविवार की रात फंदे से लटक कर जान दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र का पत्नी मौसमी से रविवार की सुबह भाई दूज पर्व पर मायके सहसवान बदायूं जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस बात से नाराज होकर मौसमी गांव में अपनी मौसी यहां चली गई। नरेंद्र ने अपने पुत्र रवित को भेजकर उसे बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह शाम तक नहीं आई। लोगों के समझाने पर वह देर रात अपने घर पहुंची। इस पर नरेंद्र ने भूसा रखने वाले कमरे में रस्सी से गले में फंदे से लटक कर जान दे दी। सोमवार की सुबह उसका पिता भीष्म पाल कमरे से भूसा निकालने गए। कमरे में उसका शव फंदे पर लटक मिला। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौक पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतरवाया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फंदा लगाने से युवक की मौत हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *