
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर तिराहे के पास बृहस्पतिवार सुबह टैंकर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार आगरा के युवक की मौत हो गई। आगरा में वह मलपुरा क्षेत्र का रहने वाला था। लक्ष्मी नगर इलाके में किराए के मकान में रहता था। हादसे के बाद टैंकर छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे करीब हुआ। लक्ष्मीनगर, जमुनापार तिराहे के पास टैंकर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक सनी (30) निवासी गांव धनौली, मलपुरा, आगरा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से मिले कागजात, मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त होने पर उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी है।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवक की करीब तीन साल पहले ही शादी हुई थी। वह रेलवे स्टेशन की कैंटीन पर काम करके अपने परिवार को भरण पोषण करता था। इंस्पेक्टर जमुना पार संजीव कुमार दुबे ने बताया कि टैंकर को कब्जे में ले लिया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है। परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।