संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 11 Jul 2024 04:10 AM IST

मृतक सूरज मिश्रा
श्रावस्ती। भंगहा बाजार निवासी एक युवक मंगलवार रात उफनाया नाला पार करते समय डूब गया। आसपास के लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। भंगहा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भंगहा चौकी अंतर्गत भंगहा बाजार निवासी सूरज मिश्रा (28) पुत्र जनार्दन प्रसाद घर में अकेला रहता है जबकि उसका बड़ा भाई पवन कुमार अपनी ससुराल में। मंगलवार देर शाम सूरज भंगहा चौराहे पर सामान खरीदने आया था। जहां से देर शाम लौटते समय घर के बगल नाले को पार करने के दौरान सूरज पानी अधिक होने के कारण उसमें डूब गया। आसपास मौजूद लोग उसे जब तक बचाने का प्रयास करते तब तब वह डूब गया।