{“_id”:”679a892537d0987fd60cd260″,”slug”:”youth-dies-in-accident-dead-body-found-on-highway-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-483849-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दुर्घटना में युवक की मौत, हाईवे पर मिली लाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। पुलिस को सोमवार की रात शिवपुरी हाईवे पर एक युवक का शव मिला था। मंगलवार को शव की पहचान टीकमगढ़ जिले के ग्राम खजरी निवासी पुष्पेंद्र सिंह (37) के रूप में हुई। सूचना पर परिजन यहां पहुंच गए।
मृतक के पिता कोमल सिंह ने बताया कि वेतन कम होने पर वह एक माह पहले काम छोड़कर दिल्ली चला गया था। तब ढाबा मालिक ने वेतन बढ़ाकर उसे वापस बुला लिया था। पिता कोमल सिंह और भाई वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हादसे के बाद ढाबा मालिक ने समय पर सूचना नहीं दी। इसके बाद झांसी आए तो वे पूछने तक नहीं आए। परिजनों ने हादसे पर भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं, सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि अज्ञात वाहन ने पुष्पेंद्र को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ब्यूरो