Youth dies in accident, jam for half an hour

बछरावां कोतवाली क्षेत्र में सडक़ हादसे के बाद ओवर ब्रिज पर लगा जाम।
– फोटो : संवाद

ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। वह बाइक से ऊंचाहार से अपने घर जा रहा था। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर वाहनों की लाइन लग गई। शव हटने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।

Trending Videos

जगतपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर रोझइया निवासी जीशान (22) पुत्र मो. इस्लाम वाहन चालक थे। वह विदेश जाने की तैयारी में थे। रविवार सुबह बाइक से ऊंचाहार कस्बे अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेने गए थे। वापस घर जाते समय रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद जीशान वाहन के नीचे आ गए। वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना से पुल पर जाम लग गया। दो एंबुलेंस भी फंस गईं। सूचना के बाद पुलिस वहां आई और शव को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया। इस दौरान 10.45 बजे से 11.15 बजे तक जाम लगा रहा। सूचना पर घर वाले सीएचसी पहुंचे। घटना से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। वह तीन बहनों का अकेला भाई था। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *