
{“_id”:”69668d66b6e8eeca0708a69a”,”slug”:”youth-dies-under-suspicious-circumstances-etawah-news-c-216-1-etw1002-136260-2026-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

भरथना (इटावा)। कस्बा निवासी अनूप (26) की आगरा में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। अनूप बीते तीन वर्षों से आगरा में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था और पिछले दो माह से एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। सोमवार रात करीब आठ बजे उसके रूम पार्टनर ने फोन पर फंदा लगाकर जान देने की सूचना दी। आगरा पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और अनूप के फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पिता राजू यादव और अन्य परिजन घटना का कारण नहीं बता सके हैं। मंगलवार शाम को जब अनूप का शव पैतृक गांव कुतुबपुर पहुंचा तो मां और बड़े भाई देवराज सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।