
मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गई। ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी बुद्धराज रैदास का बेटा अमरजीत रैदास (23) बीते एक फरवरी गुरुवार की रात बाइक से अपने गांव सुजानपुर से बड़ी बहन रंजना देवी की ससुराल मलवां थाने के टिकरी गांव जा रहा था।
तभी रात 10 बजे जोनिहा-फतेहपुर मार्ग में तारापुर गांव के समीप ईंट-भट्ठे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने हैलट कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान युवक की शनिवार तड़के मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है।