संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर

Updated Sun, 26 Oct 2025 12:00 PM IST

टैंकर से टक्कर होने के बाद चालक कार में बुरी तरह फंस गया। एक घंटे तक प्रयास करने के बाद युवक को कार से बाहर निकाला जा सका। युवक की माैत से परिवार में कोहराम मच गया।


Youth injured in road accident dies in mainpuri

टक्कर के बाद कार में फंस गया था युवक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार और टैंकर में भिड़ंत हुई थी। कार सवार युवक स्टेयरिंग में फंस गया। एक घंटे तक वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ता रहा। युवक को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया, लेकिन पीजीआई सैफई में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार किशनी के हिम्मतपुर निवासी 25 वर्षीय अनुपम यादव उर्फ हनी पुत्र संजीव यादव शुक्रवार रात करीब 11 बजे बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर से उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *