
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
ललितपुर के थाना पूरा कला अंतर्गत ग्राम सरसेड में सोमवार की देर शाम नए साल का जश्न मनाने के दौरान युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज होगी।
जानकारी के अनुसार सरसेड गांव निवासी आसाराम लोधी के कोई पुत्र नहीं था उसकी तीन पुत्रियां है जिसमें बड़ी पुत्री पचौनी और दो पुत्रिया ग्राम भैलोनीलोधी में ब्याही हैं। उसका एक दामाद पुष्पेंद्र पुत्र जगभान लोधी (30) निवासी भैलोनीलोध अपनी ससुराल में रहता था। बताया जा रहा है कि नए साल के पर सोमवार रात करीब आठ बजे गांव में चल रही पार्टी के दौरान हुए विवाद के चलते कुछ लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर लिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौका पाकर हमलावर भाग गए।
सूचना पर थाना अध्यक्ष पूरा कला अभिनेंद्र सिंह उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष के अनुसार अभी घटना के संबंध में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
