
{“_id”:”6966ab82c657188e0e0fc2b3″,”slug”:”youth-named-in-kidnapping-of-student-jhansi-news-c-11-1-jhs1019-719876-2026-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: छात्रा को अगवा करने में युवक नामजद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। पिछोर निवासी बारहवीं की छात्रा को अगवा करने के आरोप में प्रिंस नामक युवक के खिलाफ नवाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को वह पेपर देने के लिए स्कूल जा रही थी। बस अड्डे के पास उसे कार सवार पांच लोगों ने बस में नहीं बैठने दिया। अपने साथ लेकर वह लोग उसे घूमाते रहे। इसके बाद स्कूल के बाहर छोड़कर भाग गए। यह बात किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। यह बात मालूम चलने पर पिता ने आरोपी समेत पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।