youth ran on road for third day to become Agniveer In Agra

अग्निवीर भर्ती: तीसरे दिन सड़क पर दौड़े युवा
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में अग्निवीर बनने के लिए तीसरे दिन मंगलवार को युवाओं ने सड़क पर दौड़ लगाई। बारिश की वजह से स्टेडियम के ट्रैक पर पानी भरने की वजह से दौड़ सड़क पर कराई गई थी। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों ने अन्य परीक्षणों में भाग लिया।

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के तत्वावधान में 14 जुलाई से एक अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया कराई जा रही है। मंगलवार सुबह अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती हुई। इसमें हाथरस और झांसी के 1100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। मगर, 900 ने ही भाग लिया। 

कई अभ्यर्थी दौड़ पूरी नहीं कर पाए, उमस के कारण उनकी सांस फूल गई। उधर, सेना भर्ती को लेकर आर्मी इंटेलीजेंस के साथ ही पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय है। अभ्यर्थियों से दलालों के संपर्क न आएं, इस पर भी नजर रखी जा रही है।

सड़क पर लगाए बैरियर

सोमवार को बारिश हुई थी। इससे स्टेडियम के ट्रैक पर पानी भर गया। फिसलन भी हो गई थी। इस कारण दौड़ नहीं हो सकी। इस पर स्टेडियम के बाहर सड़क पर दौड़ कराने का निर्णय लिया गया। सुबह 5:30 बजे से 8 बजे तक दौड़ हुई। सुरक्षा के लिए बैरियर लगाए गए थे। 

सेना और पुलिस कर्मी जगह-जगह तैनात रहे। दौड़ में पास अभ्यर्थियों का अगला परीक्षण स्टेडियम परिसर में ही हुआ। बुधवार को जीडी सैनिक के लिए ललितपुर, मैनपुरी, जालौन के एक हजार अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *