
अग्निवीर भर्ती: दौड़ लगाते युवा
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अग्निवीर भर्ती जारी है। सेना की वर्दी पहनने का सपना पूरा करने के लिए बुधवार की सुबह 1100 अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए दौड़े। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से बुधवार को एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए शारीरिक परीक्षण हुआ।
Trending Videos
इसमें ललितपुर, मैनपुरी और जालौन के 1300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। शारीरिक परीक्षण और 1600 मीटर की दौड़ कराई गई। इसमें 1100 अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया। बृहस्पतिवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती इटावा, फिरोजाबाद और कासगंज जिलों के लिए होगी।
सेना भर्ती कार्यालय की कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि 19 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती अलीगढ़ जिले के लिए होगी। जबकि, 20 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती एटा और मथुरा (छाता और गोवर्धन तहसील) के अभ्यर्थियों लिए होगी। 21 जुलाई को मथुरा (मथुरा, महावन और मांट तहसील) जिले के अभ्यर्थियों लिए होगी।