यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नवाचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने एक से बढ़कर एक नवाचार प्रस्तुत किए।

Trending Videos

इनोवेशन हब, एमआईटी इनक्यूबेशन फोरम तथा इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से आए छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने हैकाथॉन एवं आइडियाथॉन के माध्यम से अपने नवाचार विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के विजेताओं एवं शॉर्ट लिस्टेड प्रतिभागियों को भारत शिक्षा एक्सपो 2025 में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- UP News: अवध विवि में शराब पी रहे थे तीन शिक्षक, निरीक्षण करने पहुंचे राज्यपाल के ओएसडी ने रंगे हाथ पकड़ा

उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम

भारत शिक्षा एक्सपो का ग्रैंड फिनाले 24 से 26 अप्रैल को इंडिया एक्सपो मार्ट, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जहाँ चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपने इनोवेटिव आइडिया को प्रदर्शित करेंगे।यह पहल छात्रों में नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डीन इनोवेशन प्रो. बीएन मिश्रा तथा एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा, हेड इनोवेशन हब महीप सिंह, अनुराग त्रिपाठी असिस्टेंट मैनेजर, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर, रेहान खान तथा डॉ. प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *