Youth shot in Mathura admitted to district hospital condition serious

घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में हाइवे पर चल रहे बाइक सवार को बदमाशों ने गोली मार दी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

छरौरा निवासी धीरज सैनी पुत्र प्रेमशंकर सैनी बृहस्पतिवार रात 11: 15 बजे बाइक से अपने गांव लौट रहा था। बताया गया है कि गांव छरौरा के नजदीक पहुंचते ही बदमाशों ने बाइक सवार को गोली मार दी। गोली उसके कंधे में लगी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। 

सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को वृंदावन सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *