
एटीएम/ATM (Demo)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में संजय प्लेस स्थित केनरा बैंक के एटीएम में गड़बड़ी कर 15 खाताधारकों की रकम निकाल ली गईं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध युवक कैद हुआ है। उसने मशीन की कैश विंडो में प्लेट लगाकर निकासी को रोक दिया। ग्राहक के जाने पर रकम निकाल ली। थाना हरीपर्वत में केस दर्ज कराया गया है।
एलआईसी भवन, संजय प्लेस में केनरा बैंक का एटीएम लगा है। 10 अगस्त को एक खाताधारक रकम निकालने गए थे। 6500 रुपये खाते से कट गए, लेकिन मशीन से रुपये बाहर नहीं आए। ग्राहक ने 14 अगस्त को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए।