नौगांवा सादात (अमरोहा)। बीबड़ा कलां गांव में चल रही रामलीला से ले जाकर आकाश (23) के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। आकाश की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद जमुना चौकी पर शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने चौकी पुलिस पर आरोपियों को पकड़कर छोड़ने का आरोप लगाया है।

पुलिस अफसरों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कर दिया। उधर, करीब 15 घंटे घर में ही शव रखकर परिजनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आकाश बीबड़ा कलां गांव निवासी सोमपाल सिंह के बेटे थे। तीन भाइयों में बड़े आकाश झांसी में शादी समारोह में डेकोरेशन का काम करते थे। दस सितंबर को आकाश झांसी से घर लौटे थे। 12 सितंबर की रात आकाश गांव में चल रही रामलीला देखने गए थे। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोग आकाश को पकौड़ी खाने के बहाने रामलीला से उठाकर गांव के बाहर ले गए और हमला कर दिया। आरोपियों ने आकाश के सिर पर धारदार हथियार से वार किए और लात घुसों-डंडों से भी बुरी तरह पीटा।

अधमरा होने पर आरोपी आकाश को छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजन आकाश को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने आकाश को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सोमवार सुबह मेरठ में इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। शव लेकर नौगांवा पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

इसी बीच देर रात घटना को लेकर गुस्साई भीड़ ने जमुना चौकी घेर ली और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। गिरफ्तारी से पहले परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सूचना पर सीओ अवधभान सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ चौकी पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत किया। सीओ ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *