पुलिस में नौकरी लगवाने का लालच देकर एक युवक ने सफाई कर्मचारी से 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। परिचयपत्र भी बनाकर दे दिया। पुलिस लाइन में दिखाने पर धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हुई। अदालत के आदेश पर थाना ताजगंज में केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
ताजगंज थाना क्षेत्र के करभना धांधूपुरा निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी होटल में साफ-सफाई का काम करते हैं। 2 मार्च 2021 को पड़ोसी रमाशंकर ने उनसे कहा कि उसकी पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों से जान पहचान है। वह नौकरी भी लगवा देगा। उन्हाेंने पड़ोसी होने के नाते भरोसा कर लिया।
आरोपी के खाते में 70 हजार रुपये जमा करा दिए। कई दिनों तक कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने आरोपी से पूछा था। तब आरोपी ने पुलिस का परिचयपत्र बनाकर मोबाइल पर भेज दिया। 30 जनवरी 2024 को पुलिस लाइन में परिचयपत्र दिखाया। वहां पता चला कि फर्जी है। आरोपी से शिकायत की तो उसने धमकी दी। रुपये भी वापस नहीं किए। संवाद