बरेली के एक जरी कारीगर ने विदेश में नौकरी के लिए कुछ लोगों को अपना आधार कार्ड समेत कागजात दे दिए थे। नौकरी तो नहीं लगी, लेकिन चार साल बाद जब आयकर नोटिस आया तो जरी कारीगर के होश उड़ गए। 


Zari artisan received a notice of Rs five lakhs of outstanding income tax

सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos



विस्तार


बरेली के कंघी टोला निवासी फूल मियां के साथ जालसाजों ने बड़ा खेल कर दिया। उनके नाम से जालसाजों ने दिल्ली में फर्म खोल ली। इसका पता तब चला, जब जरी कारीगर के पास आयकर बकाया को नोटिस आया। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos

जालसाजों को दिए थे कागजात 

फूल मियां ने बताया कि वह वर्ष 2018 में बेरोजगार थे। उन्होंने कुछ ऐसे लोगों से संपर्क किया जो बेरोजगारों को नौकरी के लिए विदेश भेजते थे। इन लोगों ने उनकी नौकरी लगवाने का वादा किया और उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि कागजात ले लिए। इसके बाद भी फूल मियां की नौकरी नहीं लगवाई गई। अब फूल मियां के पास आयकर विभाग का एक नोटिस आया है। इसमें करीब पांच लाख रुपये टैक्स उन पर बकाया दिखाया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *