
इटावा जिले में कोहरे के बीच अचानक सामने आई कार को बचाने में गिट्टी लेकर जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर चंबल पुल की रेलिंग तोड़कर पुल पर लटक गया। चालक और खलासी ने ट्राले से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पीएनसी की टीम ने रेस्क्यू करके क्रेन से ट्राले को हटवाया।