DRI team took Hindi market businessman Pandit to Lucknow

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिंदी बाजार के चर्चित सोने के धंधेबाज पंडित को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने शुक्रवार की रात सुल्तानपुर में अवैध सोने के साथ दबोच लिया। देर रात स्थानीय जांच एजेंसियों को भी इसकी सूचना मिल गई।

खबर है कि रात में हिंदी बाजार के हरबंश राम गली में एक सराफा व्यापारी की दुकान पर डीआरआई के साथ स्थानीय जांच एजेंसियों की टीम भी आई थीं। बताया जा रहा है कि डीआरआई की पकड़ में आया पंडित लंबे समय से अवैध सोने की खरीद-बिक्री का काम करता है।

सूत्रों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले डीआरआई की टीम ने गोरखपुर से बाहर एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध सोना बरामद किया गया था। उसी दौरान पंडित का नाम सामने आया था।

इसे भी पढ़ें: महंत की हत्या या फिर स्वाभाविक मौत: वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक मठ की जमीन पर रार, जल्द सच आएगा सामने

व्यापारी के जेल जाने के बाद अपनी पैठ बढ़ाते हुए पंडित ने अवैध सोने को खपाने के लिए हिंदी बाजार में अपना नेटवर्क तैयार कर लिया। कुछ ही समय में पंडित का सिक्का चलने लगा। सूत्र बताते हैं कि एक तरह से उसका नाम ही अवैध सोने की खरीद-फरोख्त में हॉलमार्क के तौर पर पहचान बन गया।

 



Source link