– निपुण भारत अभियान की बैठक में बोले-28 मई को पल्स पोलियो अभियान के तहत खोले जाएंगे विद्यालय
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निपुण भारत अभियान की मासिक समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें जर्जर विद्यालय भवन को जल्द से जल्द ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा 28 मई को पोलियो की रोकथाम के लिए दवा पिलाने को विद्यालय खोले जाएंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीएसए से जिले के सभी जर्जर विद्यालय भवनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की नीलामी कराकर जल्द से जल्द ध्वस्त कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों को 19 पैरामीटर के तहत संतृप्त किए जाने का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, इसे जल्द से पूर्ण कराया जाए। वहीं स्कूलों में खेल मैदान, हैंडवॉश यूनिट, शौचालय और दिव्यांगों के लिए शौचालय बनवाने के लिए कहा।
उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत जिले के शत- प्रतिशत बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने के निर्देश दिए। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के तहत अलंकार प्रोजेक्ट में कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए बीडीओ, बीईओ और जिला समन्वयक उपस्थित रहे।