Jalaun accident, Truck hits dumper parked on expressway, driver-conductor dies, body sent for post mortem

jalaun road accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले में कुठौंद थाना क्षेत्र बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा पॉइंट नंबर 220 के पास हुआ, जिसमें झांसी से डस्ट लेकर औरैया की ओर जा रहे ट्रक ने एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के पास परखच्चे उड़ गए।

इससे ट्रक चालक और परिचालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सहरका थाना क्षेत्र के अस्त्रीय गांव निवासी ट्रक चालक सौरभ कुमार (27) और परिचालक देवेंद्र कुमार यादव  (30) बुधवार की सुबह करीब तीन बजे औरैया की तरफ जा रहे थे।

ट्रक थाना क्षेत्र के पॉइंट नंबर 220 के पास पहुंचा ही था, तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में घुस गया। इससे चालक परिचालक केबिन में फंस गए। राहगीरों ने दोनों को निकालकर सीएससी पहुंचाया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज