Dead body kept traveling in Lashkar Express for 17 hours

लश्कर एक्सप्रेस में मिली शख्स की लाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंबई से आगरा कैंट तक जाने वाली लश्कर एक्सप्रेस के शौचालय में एक लाश 17 घंटे पड़ी रही। दुर्गंध आने पर यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे को दी। इसके बाद ट्रेन के झांसी आने पर मशक्कत के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। शव के पास से मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी पहचान की गई है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज