Slap incident: Khubbapur school started in new building, BSA will answer before Minority Commission tomorrow

खुब्बापुर गांव के स्कूल मौजूद बच्चे
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


मुजफ्फरनगर में छात्र की पिटाई के मामले में बंद चला आ रहा खुब्बापुर गांव का स्कूल मंगलवार को नए भवन में शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने अपने बच्चे भी पढ़ने के लिए भेजे। गणमान्य लोगों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षण व्यवस्था भी देखी। बुधवर को बीएसए को लखनऊ पहुंचकर अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष जवाब देना है।

पिछले महीने 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई के बाद वीडियो वायरल हो गई थी। तब से गांव का स्कूल बंद चला आ रहा था। आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी, जिसकी जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:Muzaffarnagar: निर्माणाधीन मकान के नजदीक बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे, धमाके के बाद लगी भीषण आग



Source link

ब्रेकिंग न्यूज