Firing between two parties in Datia adjacent to Jhansi five dead and several injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से सटे दतिया के रेढ़ा गांव में बुधवार दोपहर खेत में मवेशी घुसने के विवाद ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच हुई गोली बारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पूरे गांव में तनाव पसरा हुआ है। तनाव को देखते हुए गांव के चप्पे-चप्पे में फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना के बाद से हमलावर गांव छोड़कर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज