
नहीं किसी का भय: सुरक्षा राम के हवाले…ड्यूटी पर सो रहे रखवाले
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रात की बजाय अब तो दिन में भी आमजन की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है। इसकी बानगी रविवार को दोपहर के वक्त देखने को मिली। उत्तर थाना क्षेत्र के सुभाष तिराहा स्थित रैन बसेरा पर डायल-112 और क्यूआरटी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रैन बसेरा प्रांगण में आराम फरमाते दिखाई दिए।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लगाए पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करने का अलग तरीका है। हर थाने और डायल-112 से पुलिसकर्मियों की तैनाती प्रमुख चौराहों पर की गई है। मगर ये पुलिसकर्मी ड्यूटी को सोते-सोते पूरा कर रहे हैं। शहर के सुभाष तिराहा, सुहाग नगर चौराहा, नगला बरी, गांधी पार्क, स्टेशन रोड, नालबन्दान और नगला भाऊ पर ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-श्री बांके बिहारी मंदिर: सहज दर्शन के लिए शुरू की गई ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का ट्रायल फेल, कर दी गई बंद