Four houses in same village were stolen in basti

बस्ती समाचार
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव बीती रात बेखौफ चोरों ने चार घरों में चोरी करके नकदी समेत कीमती सामान उठा ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। गांव में चार घरों की चोरी होने से पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं।

मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव की है। यहां बीती रात गांव के राज नारायण चौधरी पुत्र आशाराम चौधरी के घर अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर गहने व नकदी रखे संदूक की पेटियों को लेकर फरार हो गए। उसके बाद चोरों ने कुशुमदेवी पत्नी गणेश दत्त के घर में गहना और पैसा, घूरे पुत्र झिन्नकू के घर से 25 हजार, योगेश कुमार पुत्र रामप्रताप का पूरा घर खंगाला और सब सामान उठा ले गए।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में सड़क पर उतरे सिटी बस चालक तो चरमराई शहर की लाइफलाइन, थमे रहे बसों के पहिए

बुधवार की सुबह होने पर राज नारायण चौधरी के घर के लोगों ने देखा की ताला टूटा हुआ है। कुछ देर बाद गांव के लोग अपना घर देखने लगे। चार घरों में चोरी की घटनाएं हुई थी। सूचना पर 112 की दो पीआरबी और कप्तानगंज थाने की पुलिस पहुंच गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज