Thieves stealing mobiles and purses of devotees in Banke Bihari temple in Vrindavan

बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की फुल प्रूफ सुरक्षा में चोर सेंध लगा रहे हैं। मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरे और निजी सुरक्षा गार्ड की निगरानी और बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होने के बावजूद देशभर से आ रहे श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में मोबाइल और पर्स चोरी हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन मंदिर के अंदर और बाहर सक्रीय चोरों को लेकर बेखबर है।

देश-विदेश से आस्था लेकर हर दिन हजारों श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। भीड़ फायदा उठाकर मोबाइल चोर और जेबकतरों के गिरोह हाथ साफ कर रहे हैं। अगस्त माह में श्रद्धालुओं 81 मोबाइल और पर्स चोरी हुए जबकि इस माह 8 सितंबर तक 62 मोबाइल और पर्स चोरी हो चुके हैं। यानी प्रतिदिन सात से अधिक श्रद्धालुओं के मोबाइल और पर्स चोरी हो रहे हैं। इनमें ब्रांडेड और महंगे मोबाइल भी हैं।

यह भी पढ़ेंः- एक साथ उठीं अर्थियां तो कांप गए कंधे: हादसे में बड़ी बहन की हुई मौत…शव देख छोटी के भी उड़ गए प्राण पखेरू



Source link

ब्रेकिंग न्यूज