teenager committed suicide after Asked father for mobile did not get 20 thousand in Lalitpur News

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : self

विस्तार

ललितपुर में मोबाइल लेने की जिद ने 15 दिनों में ही एक और किशोर की जान ले ली। किशोर ने मोबाइल के पिता से 20 हजार रुपये मांगे। पिता ने आश्वासन दिया कि मटर बिकने पर दिला दूंगा। इसी बात से नाराज किशोर ने फंदे से लटककर जान दे दी। इससे पहले सात अप्रैल को एक किशोरी मोबाइल के लिए खुदकुशी कर चुकी है।

मामला कोतवाली महरौनी के तहत गांव छायन का है। भागचंद का छोटा बेटा पुष्पेंद्र (17) कई दिनों से पिता से मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। शनिवार दोपहर को उसने एक फिर पिता से मोबाइल के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। 

पिता भागचंद ने पुष्पेंद्र से कहा, दो-तीन दिन बाद मटर बिक जाएगी तो मोबाइल दिला दूंगा। यह सुनकर पुष्पेंद्र जिद करने लगा कि नहीं उसे आज ही मोबाइल चाहिए। इसपर भागचंद ने गुस्से में कहा, यदि उसे फौरन रुपये चाहिए तो मटर ले जाकर बेच दे और मोबाइल खरीद ले। यह कहकर भागचंद मजदूरी करने चले गए। 

यह बात पुष्पेंद्र को चुभ गई। वह घर से बिना बताए ही निकल गया। रात भर पुष्पेंद्र घर नहीं लौटा। परिजनों ने समझा कि शायद वह किसी रिश्तेदारी में चला गया होगा। रविवार सुबह पुष्पेंद्र का बड़ा भाई अंकित मोहल्ले में चक्की पर जा रहा था। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *