A Standard Operating Processor will be made to stop terrorist attack.

मॉक ड्रिल की एक तस्वीर
– फोटो : amar ujala

विस्तार


यूपी में आतंकी हमलों को रोकने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाया जाएगा। इस संबंध में बृहस्पतिवार को निर्णय लिया गया। इसके पहले बृहस्पतिवार की सुबह एनएसजी और यूपी पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल में 23 आतंकियों को संयुक्त रूप से मार गिराया गया। आतंकी हमला होने पर यूपी पुलिस की तत्परता की सराहना हुई।

विधानभवन के सामने कुछ बम धमाके होने की सूचना मिलते ही मिनटों में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की टुकड़ी ने पूरे परिसर को घेर लिया। सधे हुए कदमों से आगे बढ़ते हुए उन्होंने आतंकियों की लोकेशन पता की और अपने अचूक निशाने से उनको ढेर करते चले गए।

ये भी पढ़ें – बाराबंकी में भीषण जलभराव: पानी निकालने के लिए लगे पंपिंग सेट, आने-जाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे लोग

ये भी पढ़ें – विधानभवन पर आतंकी हमले को किया जाबाज जवानों ने किया नाकाम, मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद रहे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में एनएसजी और यूपी पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस आयोजन के दूसरे दिन राजधानी में संभावित आतंकी हमले के मद्देनजर प्रमुख संवेदनशील इमारतों की सुरक्षा का खाका खींचा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एनएसजी के अधिकारियों से बातचीत भी की।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज