Yogi created atmosphere by holding 28 meetings, conferences, CM reached 22 out of 37 districts and 9 divisions

सीएम योगी की जनसभा

विस्तार

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात दिन में 37 में से 22 जिलों में चुनाव प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाया। प्रचार के अंतिम दिन योगी ने प्रयागराज, झांसी और लखनऊ में चुनावी सभाएं की। योगी ने 28 सभाएं व सम्मेलन किए हैं।

मुख्यमंत्री ने पहले चरण में शामिल सभी 10 नगर निगम क्षेत्रों में भी पहुंचकर अपनी सरकार के कार्यों की उपलब्धियों पर चर्चा की। 24 अप्रैल से 2 मई के बीच सीएम योगी ने गोरखपुर में दो विशेष सम्मेलन व दो जनसभाएं की। वाराणसी में एक सम्मेलन व एक जनसभा की। वहीं लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी के लिए सीएम ने तीन रैली की।

योगी ने 24 अप्रैल को सहारनपुर, शामली और अमरोहा, 25 अप्रैल को रायबरेली, उन्नाव व लखनऊ, 27 अप्रैल को मथुरा, फिरोजाबाद व आगरा, 28 अप्रैल को सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर व गोरखपुर, 29 अप्रैल को गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी, एक मई को मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी व गोरखपुर और दो मई को प्रयागराज, झांसी व लखनऊ में चुनावी सभाएं की हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *