
राजनाथ सिंह से मिलते सिंधी समाज के लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से सिंधी सामाज ने लखनऊ में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पकिस्तान में सिंधी समाज का उत्पीड़न हो रहा है। लगातार उनके प्रतिष्ठानों और कारोबार को निशाना बनाया जा रहा है खुलेआम हिंदू सिंधी युवा लड़कियां का अपराह्न कर उनसे शादी कर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है हिंदू समुदाय के मन्दिरों को तोड़ा जा रहा है।
खुले आम पकिस्तान सिंध से समाज के मुखिया का किडनैप करके फिरौती मांगने की घटनाओं का वीडियो वायरल हो रहे है। उतर प्रदेश सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री श्याम कृष्णनानी वा सुरेश छाबलानी सहित भारतीय पंजाबी समाज के अध्यक्ष अनिल बजाज, जीतेंद्र अरोड़ा, पप्पू ग्रोवर ,दीपक लोंगानी सहित सभी ने आज देश के रक्षा मंत्री से मिलकर गुहार लगाई है की पाकिस्तान सरकार से हिंदु सिंधी परवारों को बचाया जाए।
उनके ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही उनके जान माल की हिफाजत के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। समाज के लोगो ने रक्षा मंत्री से यह भी कहा की पाकिस्तान से सिंधी समुदाय के लोगो को भारत आने जाने के लिए वीजा का स्वरूप बदला जाना चाहिए। जिनके रिश्तेदार भारत में रहते है उन पाकिस्तानी सिंधिया को भारत आने की परमिशन प्राथमिकता से मिलनी चहिए।