agra news 40 policemen are shying away from CBCID questions not recording their statements

आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में हत्या, धोखाधड़ी और लूटपाट जैसे गंभीर अपराधों की फाइलें सीबीसीआईडी में लटकी हैं। सवालों से बचने के लिए 40 पुलिसकर्मी बयान देने नहीं आ रहे हैं। डेढ़ साल से मामले लटके हैं। अब विभागीय अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने के लिए पत्र लिखा जा रहा है।

सीबीसीआईडी के खंड आगरा में आगरा के साथ मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज व अलीगढ़ जिला आता है। इन जिलों से संबंधित केस की विवेचना मानवाधिकार आयोग और शासन से ट्रांसफर होकर यहां आती हैं। इन पर सीबीसीआईडी के विवेचक फिर से अपनी विवेचना करते हैं। इसकी पूरी फाइल तैयार की जाती है। देखा जाता है कि पूर्व में किसने विवेचना की, क्या साक्ष्य लगाए, गवाह कौन था, पुलिसकर्मियों ने भी क्या बयान दिए? इसके बाद उन्हें बयान के लिए बुलाया जाता है।

ये भी पढ़ें – बिस्तर पर शौहर की हैवानियत: सोते हुए किया घिनौना काम…दर्द में तड़पती रही पत्नी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

 



Source link

ब्रेकिंग न्यूज