Union minister Kaushal Kishore man shot dead vinay srivastava

मंत्री के बेटे के इसी घर में हुई थी हत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर  भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की हत्या को लेकर उसके बड़े भाई विकास श्रीवास्तव ने शनिवार को फेसबुक पर लाइव होकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जुआ-दारू को लेकर विवाद के बाद हत्या की बात गलत है। पुलिस ने पूरा मामला बदल दिया। साजिश रचकर उनके भाई को मारा गया। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का बेटा विकास किशोर भी साजिश का हिस्सा है। वहीं, पुलिस ने जिन दो साथियों सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह बंटी के बारे में बताया था कि वे वारदात से पहले मंत्री के आवास से चले गए थे, विकास श्रीवास्तव ने उन दोनों पर भी वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है और एसआईटी गठित करने की मांग की है।

…जब सवाल उठे, तब जागे अफसर

इस हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया था कि विकास किशोर वारदात के वक्त दिल्ली में था। लेकिन, हत्या में उसकी लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ। यह बात शुक्रवार सुबह ही साफ हो गई थी, लेकिन पुलिस ने तब विकास पर केस दर्ज नहीं किया। यहां तक कि प्रेसवार्ता में एडिशनल सीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने केवल लाइसेंस निरस्तीकरण की बात कही थी। इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया तब शनिवार सुबह अफसर जागे और विकास पर केस दर्ज किया। एफआईआर दरोगा परवेज अहमद की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

आरोपियों पर भी लगा आर्म्स एक्ट

पुलिस ने तीनों आरोपी अंकुर वर्मा, शमीम और अजय रावत को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से वे जेल भेजे गए। वारदात के बाद पुलिस ने सिर्फ हत्या की धारा में केस दर्ज किया था। आरोपियों ने दूसरे के लाइसेंसी असलहे का वारदात में इस्तेमाल किया इसलिए कोर्ट में पेश करने से पहले उनपर आर्म्स एक्ट 3/27 भी लगाया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस विकास किशोर समेत अन्य कई लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। जिस किसी के खिलाफ सुबूत मिलेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज