
Vinay murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विनय हत्याकांड का पुलिस खुलासा कर चुकी है। मंत्री के रिश्तेदार समेत तीन आरोपी जेल में बंद हैं, लेकिन इस खुलासे के इतर भी कई आशंकाएं हैं, जिन्हें लेकर वारदात को अंजाम दिए जाने का शक है। कुछ सवाल भी हैं जो अनसुलझे हैं। इसलिए हत्याकांड की जो कहानी पुलिस ने बताई वो गले नहीं उतर रही है।
पीड़ित परिजन भी पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस ने मंगलवार रात केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर से पूछताछ भी कर चुकी है। ठाकुरगंज के फरीदीपुर में स्थित मंत्री आवास पर 31 अगस्त की रात को भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। इसी दौरान विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एक सितंबर को पुलिस ने खुलासा किया था कि जुए के विवाद में विनय के दोस्त अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम ने घटना को अंजाम दिया। तीनों को जेल भेज दिया था। बाद में मंत्री आवास पर लगे सीसीटीवी के कुछ फुटेज सामने आए, जो पुलिस की कहानी पर सवाल खड़े कर रहे थे।
आशंका : 01
मंत्री का खास था, हस्तक्षेप बढ़ता गया, इसलिए पनपी खुन्नस बनी हत्या की वजह
विनय मंत्री का बेहद करीबी बन गया था। विकास भी उसको बहुत मानता था। अधिकतर वक्त वह विकास के साथ ही रहता था। जानकारी के मुताबिक अहम कामों व फैसलों में उसकी राय विकास लेता था। जमीन संबंधी तमाम काम भी वही निपटता था। इससे कुछ अन्य साथी खफा रहते थे। एक तरह से वह सभी विनय से इसको लेकर खुन्नस रखने लगे थे। खुन्नस पहले से थी, उस रात विवाद हुआ। इसी दौरान उसको मार दिया गया। क्योंकि अंकित मंत्री का रिश्तेदार है। उसके मुकाबले मंत्री व विकास अधिक तवज्जो विनय को देते थे। ये बात शायद अंकित को अखरती थी।