इटावा। आने वाले दौर में प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और उपकरण बहुत आवश्यक होंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार ने विश्वकर्मा भागीदारों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रशिक्षित कारीगरों को 500 रुपये प्रदान किए जाएंगे व 1,500 रुपये टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाएंगे। सरकार कारीगरों के बनाए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग में भी मदद करेगी। यह बात सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने रविवार को भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा जयंती पर शुरू हुई पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अवसर पर पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनने के बाद कही।

एलईडी पर पीएम का संबोधन भाजपा पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुना। इस मौके पर जनपद में पारंपरिक व्यवसाय करने वाले सुग्रीव प्रजापति, संजीव शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, संदीप शर्मा- बढ़ई, दीपक कश्यप मछुआरे, उमेश राजमिस्त्री, आशुतोष वर्मा व अवनीश वर्मा सुनार, मोहन राजमिस्त्री, संजय चौहान लोहार को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मुनेश सिंह बघेल थे। संचालन ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री श्यामू राजपूत ने किया। इससे पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चौगुर्जी स्थित प्राचीन शिव-मंदिर में सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पूजा-अर्चना कर पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की। महंत भुवनेश मिश्र भी उपस्थित रहे।

पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यकम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, हरनाथ सिंह, देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य के अलावा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *