Sirf Ek Banda Kafi Hai film on victim girl of shahjahanpur who sent Asaram to jail

आसाराम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कथावाचक आसाराम को दुष्कर्म के मामले में सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली शाहजहांपुर की बिटिया और उसके परिवार के संघर्ष पर ओटीटी पर तीन दिन पहले फिल्म रिलीज हुई है। इसके लिए अनुमति के मुद्दे पर पीड़िता के पिता ने कहा, यदि हमारे खिलाफ फिल्म में कुछ नहीं है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। 

शाहजहांपुर की बिटिया के साथ दुष्कर्म के आरोप में प्रसिद्ध कथावाचक के खिलाफ वर्ष 2013 में दिल्ली में केस दर्ज हुआ था। शिकायत करने से लेकर सजा दिलाने तक पीड़िता और उसके परिजनों के संघर्ष, संत्राप और आक्रोश पर बनी सवा दो घंटे की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ में आरोपी का लुक समेत कई वस्तुएं सच्चाई से मेलखाती दिखाई गईं हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *