Chhotu Mewati impersonated as Rahul and trapped  teenager In Agra then took her away

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में छोटू मेवाती ने राहुल बनकर 17 साल की किशोरी से दोस्ती की। रविवार को उसे अपने साथ ले गया। किशोरी उसके कहने पर घर से जेवर और रुपये भी ले गई। किशोरी ने जाने से पहले परिजन को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद निकल गई। जगने पर परिजन ने पुलिस की मदद ली। सोमवार सुबह किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी फरार है। घटना से विभिन्न संगठन के लोगों में आक्रोश है।

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़ित किशोरी के पिता सराफ हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह देर से जागे। घर के दरवाजे खुले थे। बेटी घर में नहीं थी। उसे काफी तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। अलमारी खुली थी। उसमें रखे जेवर और पांच हजार रुपये गायब थे। शनिवार रात को बेटी ने चाय बनाकर पिलाई थी। इसे पीने के बाद परिवार के सदस्यों को होश नहीं रहा। कुत्ता भी नहीं जागा। 

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: महिला ने युवक से कराई किशोरी की दोस्ती…फिर घर बुलाकर कराया गंदा काम, पिता ने लगाई न्याय की गुहार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *