Barbarity in Etawah, Seven year old girl raped, innocent found lying unconscious, accused arrested

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इटावा जिले के जसवंतनगर में नशे में धुत्त राजमिस्त्री ने सात साल की मासूम को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। वहीं, पास के ही खेत में चारा काटने गई मासूम के चचेरी बहन ने उसे बेसुध हालत में देखा, तो भाग रहे आरोपी को पकड़कर घर ले गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मासूम का मेडिकल कराया है।

शुक्रवार सुबह 11 बजे थाना क्षेत्र के एक गांव की सात वर्षीय मासूम खेतों पर शौच करने के लिए गई थी। वहां से लौटते वक्त पड़ोस के गांव एक राजमिस्त्री ने नशे में मासूम को पकड़ लिया। उसे खेतों में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। खेत में काम कर रही पीड़िता की चचेरी बहन आवाज सुनकर दौड़ी, तो मासूम बेसुध हालत में पड़ी थी।

आरोपी वहां से भाग रहा था। इस पर उसने आरोपी को पकड़ लिया और दोनों को लगभग दो सौ मीटर दूर घर पर ले गई। परिजनों की सूचना पर पहले112 पुलिस और फिर थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मासूम का मेडिकल कराया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *